इंग्लैंड सीरीज जीता: सैम कुरेन ने 8वें क्रम पर आकर टीम को संभाला

By: Dilip Kumar
9/3/2018 2:11:19 PM
नई दिल्ली

इंग्लैंड ने भारत से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज में इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों की काफी तारीफ हो रही है। खासकर ऑलराउंडर सैम कुरेन की। कुरेन ने सीरीज में तीन टेस्ट में पांच पारियां खेलीं। हर बार 8वें क्रम पर आए। एक बार 20, दो बार 40 और दो बार 50 से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा वह इस सीरीज में विराट कोहली और जोस बटलर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। चौथे टेस्ट के बाद विराट कोहली को भी उनकी तारीफ करनी पड़ी। विराट ने कहा- "कुरेन इंग्लैंड की बेहतरीन खोज हैं। उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।"

सैम कुरेन ने इसी साल जून में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए। पहली पारी में चार और दूसरी पारी में एक भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट लिया। तीसरे टेस्ट से बाहर रहे और चौथे टेस्ट में 2 विकेट लिए। गेंदबाजी का औसत 23.37 रहा।


comments