मनुष्य को चांद पर भेजने के लिए तैयार स्पेस एक्स

By: Dilip Kumar
9/17/2018 4:56:30 AM
नई दिल्ली

स्पेस एक्स ने कहा है कि वह अपने बिग फाल्कन रॉकेट (बीएफआर) के जरिए एक पर्यटक को चांद के पास भेजने की योजना बना रहा है। इस रॉकेट को लोगों को अंतरिक्ष में लेकर जाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।1कंपनी ने ट्विटर पर कहा कि स्पेस एक्स ने बीएफआर में सवार होकर चांद के पास जाने के लिए पहले निजी यात्री के साथ करार किया है। कंपनी का कहना है कि अंतरिक्ष की यात्र करने की इच्छा रखने वाले आम लोगों का सपना पूरा करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। स्पेस एक्स ने अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

कंपनी का कहना है कि वह सोमवार को विस्तार से जानकारी देगी। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब टेस्ला इलेक्टिक कार के सीईओ एलन मस्क की कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने चांद को लेकर अपने किसी अनोखे मिशन के बारे में बताया है। फरवरी, 2017 में स्पेस एक्स ने 2018 के अंत तक दो पर्यटकों को चांद पर भेजने की योजना साझा की थी।11972 के बाद चांद पर नहीं रखा कदम : बता दें कि 1972 में अपोलो के फाइनल मिशन के बाद से किसी भी इंसान ने चांद पर कदम नहीं रखा है। 1969 से 1972 के बीच छह अपोलो मिशन चांद पर भेजे गए, जिनमें से पांच चांद पर उतरने में सफल रहे।


comments