पटना से लखनऊ व गोरखपुर और गया से जबलपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन

By: Dilip Kumar
9/21/2018 6:44:48 PM
नई दिल्ली

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से लेवल-एक परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे है. इन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने और लौटने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दानापुर व लखनऊ, पटना व गोरखपुर और गया-जबलपुर के बीच परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी.

इन तिथियों पर चलेंगी ट्रेनें

ट्रेन संख्या 03253 दानापुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन से 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29 व 30 सितंबर को खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03254 लखनऊ-दानापुर स्पेशल ट्रेन लखनऊ स्टेशन से 21, 22,23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 सितंबर और एक अक्तूबर को खुलेगी. ट्रेन संख्या 03241 पटना-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28 व 30 सितंबर को खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03242 गोरखपुर-पटना स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28 व 30 सितंबर को खुलेगी. ट्रेन संख्या 03653 गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन गया स्टेशन से 22, 23, 24, 25, 26, 27 व 29 सितंबर को रात्रि 11:35 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03654 जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 30 सितंबर को शाम 7:45 बजे खुलेगी.

 पितृपक्ष मेले के दौरान गया और पुनपुन में श्रद्धालु की भीड़ के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 22 सितंबर से 09 अक्तूबर चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनपुन घाट हॉल्ट पर और अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर भी पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव सुनिश्चित किया है.

ट्रेन संख्या 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का पुनपुन व पुनपुन घाट हॉल्ट पर दो मिनट के लिए रुकेगी. इसके साथ ही 13243/13244 पटना-सासाराम-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 3347/13348 पलामू एक्सप्रेस का पुनपुन घाट हाल्ट पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया है. इसके साथ ही पितृ पक्ष मेला के दौरान उन सभी सवारी गाड़ियों का पुनपुन घाट हाल्ट पर दो-दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है, जिसका पुनपुन घाट हाल्ट पर ठहराव नहीं है.

वहीं, अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर भी पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव सुनिश्चित किया है. इन ट्रेन में 63295/63296, 63291/63292, 63289/63290, 53363/53364 और 63553/63554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन शामिल है.


comments