J&K का एक SPO हिजबुल से जुड़ा

By: Dilip Kumar
10/1/2018 4:28:53 PM

 

 जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (28 सितंबर) की शाम कई हथियारों को लेकर भागे विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आदिल बशीर के बारे में नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हथियारों के साथ फरार आदिल आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया है. हिजबुल कमांडर जीनत-उल-इस्लाम के साथ एके-47 राइफल लिए एसपीओ आदिल बशीर की तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले में पुलिस को एक और सफलता भी मिली है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक नागरिक की पहचान की है जिसने आदिल की मदद की है.

पीडीपी विधायक के सरकारी आवास पर थी तैनाती

आपको बता दें कि एसपीओ आदिल शोपियां जिले का रहने वाला है और वह श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित विधायक एजाज मीर के सरकारी आवास से सात एके-47 राइफलें और एक पिस्तौल लेकर फरार हो गया था. जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान विधायक जम्मू में थे. घटना के बाद पुलिस ने विधायक के 10 निजी सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

घटना के बाद पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा

एसपीओ आदिल बशीर गवर्नमेंट क्वार्टर्स जवाहर नगर स्थित जे-11 के गार्ड रूम से यह हथियार लेकर भाग गया था. घटना के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने एसपीओ आदिल को हथियारों के साथ पकड़ने वाले को दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी साथ ही यह भी कहा था कि उसका पता देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (28 सितंबर) की शाम कई हथियारों को लेकर भागे विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आदिल बशीर के बारे में नई जानकारी सामने आई है.

बताया जा रहा है कि हथियारों के साथ फरार आदिल आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया है. हिजबुल कमांडर जीनत-उल-इस्लाम के साथ एके-47 राइफल लिए एसपीओ आदिल बशीर की तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले में पुलिस को एक और सफलता भी मिली है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक नागरिक की पहचान की है जिसने आदिल की मदद की है.

पीडीपी विधायक के सरकारी आवास पर थी तैनाती

आपको बता दें कि एसपीओ आदिल शोपियां जिले का रहने वाला है और वह श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित विधायक एजाज मीर के सरकारी आवास से सात एके-47 राइफलें और एक पिस्तौल लेकर फरार हो गया था. जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान विधायक जम्मू में थे. घटना के बाद पुलिस ने विधायक के 10 निजी सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

घटना के बाद पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा

एसपीओ आदिल बशीर गवर्नमेंट क्वार्टर्स जवाहर नगर स्थित जे-11 के गार्ड रूम से यह हथियार लेकर भाग गया था. घटना के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने एसपीओ आदिल को हथियारों के साथ पकड़ने वाले को दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी साथ ही यह भी कहा था कि उसका पता देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

विधायक एजाज मीर के सरकारी घर पर तैनाथ था एसपीओ

यह एसपीओ शोपियां के वाची विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के श्रीनगर के सरकारी घर पर गॉर्ड रूम में तैनात था. बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय आदिल बशीर शेख (बेल्ट नंबर: 488/एसपीओ) शोपियां जिले के जैनपोरा का रहने वाला है. यह एसपीओ 11 मार्च 2017 से पुलिस विभाग में काम कर रहा था.

तीन सालों में आतंकियों ने लूटे 159 हथियार
ऐसे पुराने मामलों पर गौर करें तो पता चलता है कि 2015-2017 तक के तीन सालों में आतंकियों के हाथ 159 हथियार लूट के ज़रिए लगे हैं. जबकि 2018 के नौ महिनों के दौरान हुई 9 वारदातों में 34 AK- 47, 1 इंसास राइफल और एक पिस्टल लूट लिए गए हैं. अकेले श्रीनगर में चार वारदात हुई है जिनमें 17 हथियार छीने गए, जिनमें यह घटना सबसे बड़ी है.

हथियार लूट की बड़ी वारदातें
29-03-2015: कांस्टेबल नसीर पंडित लाल चौक श्रीनगर के पास पीडीपी मंत्री अल्ताफ बुखारी के घर से 2 राइफलों के साथ फरार हो गया था.
16-01-2016: दक्षिण कश्मीर में पुलिस अधिकारी के निवास से एक पुलिसकर्मी 4 राइफलों के साथ फरार
08-05-2016: कुल्गाम सिक्योरिटी पोस्ट से आतंकवादियों ने 4 पुलिसकर्मियों की राइफलें लूटीं
20-05-2017: कांस्टेबल नावेद मुश्ताक चांदपोरा बुडगाम में एफसीआई गोदाम से 4 राइफलों के साथ फरार
16-10-2017: आतंकवादियों ने अनंतनाग में एक ट्रांसमिशन सेंटर में गार्ड्स से 5 राइफलें लूट लीं
25-04-2018: गोरिपोरा श्रीनगर के एक मंदिर में आतंकवादियों ने गार्ड्स से 4 राइफलों को लूट लिया
16-05-2018: कश्मीर विश्वविद्यालय में आतंकवादी ने पुलिसकर्मी से राइफल छीन ली
17-05-2018: आतंकवादियों ने श्रीनगर के दलगेट में होटल हिलस्कर्ट में पुलिसकर्मियों की 3 इंसास राइफलें छीन लीं
28-09-2018: एसपीओ आदिल बशीर पीडीपी विधायक अजाज मीर के श्रीनगर के जवाहर नगर में स्थित सरकारी घर से 7 एके 47 राइफलें, 1 इंसास और 1 पिस्तौल के साथ फरार



 


comments