महात्मा गांधी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का प्रस्ताव अमेरिकी संसद में पेश

By: Dilip Kumar
10/2/2018 9:05:32 PM
नई दिल्ली

चार भारतवंशियों समेत करीब आधा दर्जन अमेरिकी सांसदों ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत यूएस कांग्रेसनल गोल्ड मेडल देने का प्रस्ताव यहां संसद में पेश किया है। अमेरिका का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान गांधीजी को शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने का प्रस्ताव है। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में गत 23 सितंबर को यह प्रस्ताव न्यूयॉर्क से सांसद कैरोलिन मेलोनी ने रखा था। भारतवंशी सांसद एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल इसके सह प्रस्तावक थे।

भारत और भारतवंशियों से जुड़े मामलों की संसदीय समिति की सह अध्यक्ष तुलसी गेबार्ड ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया है। प्रस्ताव पर आगे कार्यवाही के लिए उन्होंने इसे संसद की संबंधित समितियों के पास भेज दिया है। मदर टेरेसा, नेल्सन मंडेला, दलाई लामा, आंग सान सू की और शिमोन पेरेज उन चुनिंदा हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।


comments