एम्स में है नर्स की बंपर वैकेंसी

By: Dilip Kumar
10/5/2018 4:28:03 PM
नई दिल्ली

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस  ने नोटिफिकेशन जारी कर 2000 नर्सिंग ऑसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह वैकेंसी AIIMS भोपाल, AIIMS जोधपुर, AIIMS पटना और AIIMS रायपुर के लिए जारी की गई है. B.Sc (ऑनर्स) नर्सिंग/B.Sc. नर्सिंग या B.Sc. (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/ पोस्ट-बेसिक B.Sc. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो और राज्य में नर्स व मिडवाइफ के तौर रजिस्टर्ड हों या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड हों, ऐसे उम्मीदवार एप्लाई कर सकते हैं. डिप्लोमा के साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव हो, वह एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा: न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 साल हो उम्र. रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिरी तारीख के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा देखी जाएगी.

आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को 1500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. हालांकि SC/ST उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये है और PwD उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर भर्तीयां AIIMS द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होंगी. इसकी परीक्षा 7 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी. इसके नतीजे 18 दिसंबर, 2018 को जारी कर दिए जाएंगे.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2018 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

पदों से जुड़ी जानकारी :

AIIMS भोपाल : 600
AIIMS जोधपुर : 600
AIIMS पटना : 500
AIIMS राजयपुर : 300


comments