'अब मैं देखता हूं मां-बेटे को कौन बचाता है'

By: Dilip Kumar
12/5/2018 1:11:24 PM
नई दिल्ली

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुमेरपुर में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी की 4 पीढ़ियों ने देश को बर्बाद कर दिया. नेशनल हेराल्ड मामले पर सोनिया और राहुल को कठघरे में खड़ा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों मां-बेटा जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा, 'अब मैं देखता हूं कि इन मां-बेटे को कौन बचाता है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी चार पीढ़ियों का जवाब दे, इसके बाद बीजेपी सरकार से 4 साल का जवाब मांगे.

कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनाव तो हार चुकी है, अब वो लोग इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सिर पर ना फूटे. मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ हूं मैंने गरीबी देखी है. इंदिरा पीएम थी, राजीव पीएम थे लेकिन सोनिया रिमोट कंट्रोल से पीएम थी. आपने जो काम नहीं किया उसका हिसाब मोदी से मांग रहे हो.


comments