लोग लगे कहने- मिल गया नया विश्वनाथन आनंद

By: Dilip Kumar
12/5/2018 1:16:17 PM
नई दिल्ली

विश्वनाथन आनंद के आने के बाद से शतरंज में बहुत से नई प्रतिभाएं आई हैं. बहुत से कम उम्र में ही शतरंज में महारत हासिल करने लगे हैं. ऐसे में एक ऐसा नाम सामना आया है जिसने महज 7 साल उम्र में ही शतरंज में अपने बेहतरीन हुनर का परिचय दिया है. हम बात कर रहे है मुंबई में रहने वाले जयवर्धन राज की. अभी हाल ही में जयवर्धन ने वेस्टर्न एशियन चैस टूर्नामेंट में 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाले जयवर्धन अभी सेकंड स्टैण्डर्ड में पढ़ रहे हैं. जय ने 5 साल की उम्र में पहली बार शतरंज का खेल खेला और उसके बाद यह खेल उनका शौक बन गया. धीरे धीरे वे लोकल टूर्नामेंट्स मे ना केवल हिस्सा लेने लगे और लगातार जीतने भी लगे. जीत के इसी क्रम ने उनके इस शौक को उनका जूनून बना दिया. जय ने द एशियन स्कूल (यू) रैपिड गेम्स में गोल्ड जीता, उसके बाद महाराष्ट्र चेस टूर्नामेंट की चारों केटेगरी (क्लासिकल, रैपिड, ब्लिट्ज, और स्कूल) में गोल्ड जीता, एमएसएसए यू-7 श्रेणी में गोल्ड और राष्ट्रीय शतरंच चैंपियनशिप में सिल्वर जीता.


comments