मौद्रिक नीति : आरबीआई ने रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखी

By: Dilip Kumar
12/5/2018 4:33:10 PM
नई दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक  ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिवर्स रेपो रेट 6.25% पर बरकरार रखा है. वहीं, CRR को भी मौद्रिक नीति में 4 फीसदी पर स्थितर रखा गया है. आपको बता दें, MPC के 6 सदस्यों में 5 ने ब्याज दर नहीं बढ़ाने के पक्ष में वोट किया.

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में SLR में कटौती की है. SLR 0.25 फीसदी घटाया गया है. मौजूदा SLR 19.25% से घटाकर 18 फीसदी किया जाएगा, हर तिमाही में चौथाई फीसदी की कटौती के साथ 18% लाने का लक्ष्य है.

आरबीआ ने अगले 6 महीने के लिए महंगाई दर का लक्ष्य घटा दिया है. दूसरी छमाही के लिए महंगाई का लक्ष्य घटा दिया है. H2FY19 के लिए महंगाई अनुमान को घटाकर 2.7 फीसदी रखा गया है. वहीं, आरबीआई की मोद्रिक नीति के सदस्यों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आगे ब्याज दरों को बढ़ाया जाएगा.


comments