प्रोफेसर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम बने देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार

By: Dilip Kumar
12/7/2018 5:28:16 PM
नई दिल्ली

सरकार ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) हैदराबाद के प्रोफेसर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को तीन साल के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है. उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया है. वे बैंकिंग, कारपोरेट और आर्थिक नीतियों के जानकार हैं. उन्होंने सेबी और रिजर्व बैंक के लिए भी काम किया है. उन्हें कॉरपोरेट गवर्नेंस और बैंकिंग रिफॉर्मस का जानकार माना जाता है. प्रोफेसर कृष्णमूर्ति ने बंधन बैंक के बोर्ड में भी काम किया है.

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने इस साल जुलाई में निजी वजह बताते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनका कार्यकाल मई 2019 तक था। वो 16 अक्टूबर 2014 को मुख्य आर्थिक सलाहकार बने थे। उन्होंने पिछले हफ्ते नोटबंदी पर पहली बार बोलते हुए कहा था कि वह फैसला बेहद सख्त था। नोटबंदी की वजह से आर्थिक विकास दर धीमी हुई थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि नोटबंदी के फैसले में उनसे राय ली गई थी या नहीं।


comments