रणजी : बिहार ने बनाया जीत का रिकार्ड, अरुणाचल को पारी और 317 रनों से हराया

By: Dilip Kumar
12/9/2018 2:04:10 AM
नई दिल्ली

रणजी  में लगातार दूसरी बार कामयाबी का परचम लहराते हुए बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 317 रनों से हराया और अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने 41 साल पूर्व पटना में मिली पारी की जीत को भी पीछे छोड़ दिया। मोइनुल हक स्‍टेडियम में शनिवार को मैच के तीसरे दिन अरुणाचल प्रदेश को पारी की हार टालने के लिए 452 रनों की दरकार थी, लेकिन उसकी दूसरी पारी आशुतोष अमन (13.4-7-14-7) की कहर बरपाती गेंदों के सामने लंच से पहले ही 135 रनों पर सिमट गई। कुछ दिन पूर्व यहीं पर बिहार ने सिक्किम को भी तीसरे दिन ही हराया था। इस सत्र में उसने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 14 अंक लेकर वह तीसरे स्‍थान पर है। अब उसका अगला मुकाबला शिलांग में मेघालय के खिलाफ 22 दिसंबर से होगा।

सिक्किम के खिलाफ दस विकेट लेने वाले आशुतोष अमन ने अरुणाचल प्रदेश पर भी कहर बरपाया और गेंदबाजी में बिहार की ओर से अब तक का पांचवां सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए मेहमानों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आशुतोष ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, जिससे अरुणाचल प्रदेश 84 रनों पर सिमट गया था। इसके बाद इंद्रजीत ने 222 रनों की लाजवाब पारी खेली और बिहार ने पहली पारी 5 विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित कर दी। शुक्रवार को पहली पारी में 452 रनों से पिछडऩे के बाद अरुणाचल ने जब एक विकेट पर 98 रन बनाए तो ऐसा लगा कि मेहमान खिलाड़ी शनिवार को संघर्ष करने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगले 37 रनों में अरुणाचल प्रदेश ने अपने नौ विकेट गंवा दिए और इसके साथ ही उसे करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। पांच मेहमान बल्‍लेबाज ही दोहरे अंक में प्रवेश कर सके।


comments