बिहार में आयुष प्राध्यापकों की सैलेरी होगी एक लाख 32 हजार

By: Dilip Kumar
12/9/2018 2:09:47 AM
नई दिल्ली

आयुष महाविद्यालयों में संविदा पर नियोजित प्राध्यापकों के मानदेय को सरकार ने 71 हजार से बढ़ाकर 1,32,500 रुपये करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सरकार ने अभी हाल में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर आयुष चिकित्सकों और शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकृत किया था। स्वास्थ्य विभाग ने शुकवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

आदेश के मुताबिक यूनानी, आयुर्वेद और होमियोपैथ के संविदा पर नियोजित डॉक्टरों को मानदेय के रूप में प्रत्येक महीने 44 हजार रुपये मिल सकेंगे। इसमें वर्ष में एक बार पांच फीसद की वृद्धि होगी। जबकि आयुष कॉलेज में संविदा पर नियोजित व्याख्याता को 49 हजार के स्थान पर 75 हजार मासिक मानदेय मिलेगा। इसमें वार्षिक दस प्रतिशत की वृद्धि की जा सकेगी।

इसी प्रकार आयुष कॉलेज के संविदा पर नियोजित प्रवाचक को 61 हजार मासिक के स्थान पर अब 86500 रुपये, संविदा पर नियोजित प्राध्यापक को प्रत्येक महीने 71 हजार के स्थान पर 132500 रुपये मानदेय दिया जाएगा। प्रवाचक और प्राध्यापक को भी सालाना दस प्रतिशत की मानदेय वृद्धि दी जाएगी।


comments