उल्‍कापात से जगमाएगा पूरा आसमान

By: Dilip Kumar
12/13/2018 8:09:53 PM
नई दिल्ली

आज जेमिनिड मीटियोर शॉवर यानी उल्कापात की संभावना जताई गई है. उल्कापात यानी टूटते सितारों की बारिश. गूगल ने जेमिनिड मीटियोर शॉवर का डूडल बनाया है. इसे 6 फोटो स्लाइड्स के जरिए दर्शाया गया है. बता दें कि उल्कापात यानी टूटते तारों की बारिश रोमांचक खगोलीय घटना है. इसे देखने का मजा कोई भी ले सकता है. 

 रिपोर्ट्स के मुताबिक जेमिनिड मीटियोर शॉवर 2018, 4 से 17 दिसंबर तक सक्रिय होगा. लेकिन यह 13 से 14 दिसंबर की शाम से सबसे ज्यादा सक्रिय होगा.ये भारत के उन शहरों में सबसे ज्यादा नजर आएगा जहां कम प्रदूषण है. टूटते तारों की बारिश यानी उल्कापात को आधी रात में देखना, सबसे बेहतरीन समय है. कहा जा रहा है कि दुनिया भर में ये रात 2 बजे तक काफी अच्छी तरीके से दिखेगा.

 कहा जा रहा है कि भारत में राजस्थान के अलवर, हिमालय के उत्तरी राज्य और महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में टूटते हुए तारों की बारिश साफ देखने को मिलेगी.


comments