रानिल विक्रमसिंघे बने दोबारा श्रीलंका के प्रधानमंत्री

By: Dilip Kumar
12/17/2018 4:31:54 AM
नई दिल्ली

आखिरकार यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने रविवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही देश में 51 दिन लंबा सत्ता संघर्ष खत्म हो गया. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने यहां राष्ट्रपति सचिवालय में एक सादे समारोह में विक्रमसिंघे को पद की शपथ दिलाई. उनकी यह नियुक्ति तब हुई है, जब महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया, जिससे विक्रमसिंघे के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया.

सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को हटाकर राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था. बता दें माना जाता है कि विक्रमसिंघे भारत समर्थक हैं, जबकि विवादास्पद कदम उठाने वाले राष्ट्रपति सिरिसेना चीन के समर्थक हैं. 26 अक्टूबर को विक्रमसिंघे की बर्खास्तगी के बाद सिरिसेना द्वारा नियुक्त किए जाने के 7 सप्ताह बाद महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रविवार को विक्रमसिंघे ने शपथ ली. संसद ने बुधवार को विक्रमसिंघे के पक्ष में विश्वास मत पारित किया था.


comments