10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 40 हजार तक मिलेगी सैलरी

By: Dilip Kumar
12/19/2018 4:47:58 PM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 10,160 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, GNM जैसे पदों के लिए होंगी. सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी है. अभ्यर्थी नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ऑफिशियल वेबसाइट www.upNHM.gov.in या www.sams.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के लिए भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट पर होंगी. उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता 12वीं है. इसके अलावा उनके पास मेडिकल कोर्स जैसे, BDS, DMLT, Nursing की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा 18 से 40 साल के बीच है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियम के अनुसार छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन दो चरणों के टेस्ट के बाद होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. इस चरण में पास करने के बाद इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

कैसे करना है अप्लाई?

इस नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upNHM.gov.in या www.sams.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि 20 जनवरी को परीक्षा होगी.


comments