आईपीएल खेलने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर होंगे रसिक सलाम

By: Dilip Kumar
12/19/2018 5:55:51 PM
नई दिल्ली

मुंबई की टीम ने कश्मीरी क्रिकेटर पर दांव लगाकर खेला. मुंबई इंडियंस ने 17 साल के कश्मीरी क्रिकेटर रसिक सलाम डार को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खुद से जोड़ा. मुंबई इंडियंस के इस दांव के बाद रसिक सलाम दार IPL खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले परवेज रसूल और मंजूर दार IPL खेल चुके हैं. रसिक सलाम दार का संबंध कश्मीर में आतंक के मारे कुलगाम से है. दार का जन्म 5 अप्रैल 2001 को हुआ था और वो राइट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाजी करते हैं. चेन्नई में खेले गए दो मैचों में उन्होंने कुल तीन विकेट लिए हैं.

तमिलनाडु के खिलाफ दार ने 45 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट लिया था. दार के लिए आईपीएल में चुना जाना किसी सपने के सच होने जैसा ही है. दार ने कहा, ‘ये बेहद रोमांचक पल है. मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं. मेरा सपना सच हो गया.’ दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए में डेब्यू किया था. उन्होंने अक्टूबर में मुंबई इंडियन्स के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था.

 


comments