आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया ऑप्रच्यूनिटीज फंड लॉन्च

By: Dilip Kumar
12/23/2018 1:13:08 PM
नई दिल्ली

रांची@आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने लंबी अवधि के निवेश योजना के लिए इंडिया आप्रच्यूनिटीज फंड लान्च किया है। इस संबंध में होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित प्रेसवार्ता में इस्टर्न सेल्स मैनेजर विपिन भंडारी और रिजनल सेल्स हेड गुरजीत सिंह कालरा ने बताया कि यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। फंड के लिए एन एफ ओ 26 दिसम्बर से 9 जनवरी 2019 तक खुला है। इसमें विकास और लाभांश विकल्प मे उपलब्ध होगा।

श्री भंडारी ने कहा कि लंबी अवधि का निवेश लाभदायक होता है। यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जिनके पास लंबी अवधि के निवेश की योजना है और जो अपने निवेश को लेकर धीरज रखते हैं। इसमें न्यूनतम निवेश की राशि पांच हजार रुपये है। उन्होंने कहा कि झारखंड में म्यूचुअल फंड में निवेश के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है। आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड की यह स्कीम लंबी अवधि में निवेशकों के लिए धन बनाने में सहायक है। एस आई पी के माध्यम से बढ़ती निवेश से निवेशक के अनुभव में और वृद्धि हो सकती है। प्रेसवार्ता में रिजनल मार्केटिंग मैनेजर अरिंदीप दीवान सहित अन्य मौजूद थे।


comments