लौह अयस्क और मैगनीज खनन की पांच लीज निरस्‍त

By: Dilip Kumar
1/3/2019 5:59:31 PM
रांची

झारखण्ड सरकार माइंस और मिनरल व्यवसाय के उत्थान को लेकर प्रयास में जुटी है, वहीं भ्रष्ट कंपनियों को भी चिह्नित कर उनके खनन पट्टों को रद्द करती नज़र आ रही है. झारखंड सरकार माइन-मिनरल के पट्टे का आवंटन कर रही है और इसके लिए एक कार्यशाला भी 4 जनवरी को नेपाल हाउस में आयोजित की गई है. इसमें बीडिंग में शामिल होने वाले लोगों को पूरी जानकारी दी जा सकेगी. फिलहाल 5 ब्लॉक का आवंटन किया जाएगा जबकि आने वाले दिनों में अन्य 7 ब्लॉक का आवंटन होगा. वहीं आने वाले दिनों में कैटेगरी वन के बालू घाटों की नीलामी भी की जाएगी.

खनन निदेशक  जिशान कमर ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तगर्त लौह अयस्कध् मैंगनीज पट्टेधारियों के 5 लीज कैंसिल किया गया है। जिसमें मर्सेस जेनरल प्रोड्यूस कंपनी करम्पदा एवं घटकुरीए रेवती रमन प्रसाद एवं आनंद वर्धन प्रसाद इतरबालजोरी एव मेरलगढ़ा नोबामुण्डीए कमलजीत सिंह आहुलवालिया बराईबुरु टाटिबा हैण् उन्होंने बताया कि अन्य 13 अन्य पट्टेधारियों को 60 दिनों के वैधानिक नोटिस पर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

 


comments