त्योहारों पर तेल एवं गैस कंपनियों का उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका

By: Dilip Kumar
11/1/2018 12:03:31 PM
नई दिल्ली

त्योहारों पर तेल एवं गैस कंपनियों ने उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। रसोई गैस की कीमत में तगड़ी वृद्धि हो गई है। 14.2 किलो वाला रसोई गैस सिलिंडर अब एक हजारी से आगे निकल गया है। महंगाई के इस थपेड़े से घरेलू बजट का चरमराना तय है। नई दरें एक नवंबर से प्रभावी होंगी। 14.2 किलो वाला गैर रियायती रसोई गैस सिलिंडर अब 1,039.50 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 976.50 रुपये थी। इस तरह से इसकी कीमत में 63.00 रुपये की तगड़ी वृद्धि हुई है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर भी 98 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 1,779.00 रुपये में मिलेगा।

अब तक इसकी कीमत 1681.00 रुपये थी। नवंबर माह से प्रति सिलिंडर रसोई गैस सब्सिडी 525.08 रुपये मिलेगी जो 465.17 रुपये थी। सब्सिडी में 59.91 रुपये की वृद्धि हुई है। महीने के अंत में कीमतों में अंतरराष्ट्रीय घटबढ़ के हिसाब से तेल कंपनियां मूल्यों की समीक्षा करती है। इसके बाद नई दरें जारी की जाती हैं।


comments