त्योहारों पर रेलवे की सौगात, चलेंगी 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

By: Dilip Kumar
11/2/2018 1:43:38 PM
नई दिल्ली

दीपावली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की तैयारी की जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसके तहत सीतामढ़ी सहित ईसीआर के क्षेत्रधिकार के महत्वपूर्ण स्टेशन से 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सीतामढ़ी होते हुए अमृतसर से सहरसा 04082- 04081 और दिल्ली से सहरसा 04048 - 04047 के बीच दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अमृतसर - सहरसा के बीच 04082 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 4 और 8 नवंबर को सुबह 09.15 में अमृतसर से चलेगी जो दिन के 13.25 बजे अम्बाला, शाम 19.44बजे बरेली तथा दूसरे दिन 5.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि नरकटियागंज दिन के 11.25, रक्सौल दिन के 12.30, सीतामढ़ी दोपहर के 14.15 के बाद दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते सहरसा रात को 20:30 पहुंचेगी। यही ट्रेन 04081 नंबर बनकर 5 और 9 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए चलेगी। लेकिन, तब इस ट्रेन का रूट बदल जाएगा। यह ट्रेन सहरसा से रात को 10.35 में खुलेगी और और बीच में एकमात्र स्टॉपेज बरेली में सुबह में 08.45 बजे तथा दिन के ग्यारह बजे अमृतसर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 01 थ्री ऐसी, 04 स्लीपर, 14 जेनरल, 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच होंगे। 1इसी तरह 04048- 04047 नम्बर की स्पेशल ट्रेन दिल्ली - सहरसा के बीच वाया गोरखपुर, नरकटियागंज, दरभंगा होते हुए सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 और 7 नवंबर को दिल्ली से रात के 22.50 में चलेगी। जो दिल्ली से चलकर नरकटियागंज 20.20 में, रक्सौल 21.25 में, सीतामढ़ी 23.10 में पहुंच और पांच मिनट की ठहराव कर 23.15 प्रस्थान करेगी। जो दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए सहरसा सुबह के 05. 30 बजे पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन उधर से सुबह के 10. 00 सहरसा से प्रस्थान करेगी। वह समस्तीपुर दिन के 13.00 बजे, दरभंगा 14.15 और सीतामढ़ी 15.50 बजे पहुंच कर पांच मिनट की अपनी ठहराव कर रक्सौल, नरकटियागंज व गोरखपुर के रास्ते दिल्ली को जाएगी।


comments