बिहार कैबिनेट विस्तार की चर्चा पर सस्पेंस कायाम

By: Dilip Kumar
11/7/2018 3:14:31 PM
नई दिल्ली

बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के विस्तार का जदयू और भाजपा के विधायक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि नीतीश कुमार ने कहा था कि दशहरा के बाद कैबिनेट का विस्तार करेंगे। इस बात पर मंगलवार को उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि दशहरा के बाद का मतलब इसी साल दशहरा के बाद की बात तो नहीं की थी वो अगले साल का दशहरा भी हो सकता है। उनके इस बयान से जहां नेताओं की धड़कनें तेज हो गई होंगी तो वहीं इसपर अब सस्पेंस भी कायम हो गया है कि यह कब होगा? इस साल या अगले साल होगा। बता दें कि नीतीश कुमार अपनी बातों की अपने स्तर से व्याख्या करने और उसका अर्थ निकालने में माहिर हैं।

बिहार में 2017 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़कर आनन-फानन में जुलाई महीने में बीजेपी के साथ एनडीए की सरकार बनायी, उसके बाद से अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है, जो एक वजह है कि इस संबंध में हमेशा राजनीतिक क़यास लगते रहते हैं। लेकिन, नीतीश कुमार की इस नई सफ़ाई के बाद तो फ़िलहाल लगता है मीठे सपने देख रहे विधायकों की वह दिल की धड़कनों को बनाए रखना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा? दशहरा तो बीत गया और अब बुधवार को दीवाली भी बीत जाएगी। अगले दशहरे तक का इंतजार या उससे पहले कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार? इसके बारे में फिलहाल नीतीश के अलावा किसी और को कोई जानकारी नहीं है।


comments