भारत में जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है वीवो

By: Dilip Kumar
11/8/2018 9:21:08 PM
नई दिल्ली

वीवो भारत में जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे अफोर्डेबल Y सीरीज में लॉन्च कर सककी है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y95 हो सकता है जो Y83 का अगला वर्जन होगा। वीवो ने अभी तक इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Y95 को भारत में 15,000 रुपये के प्राइस टैग में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन रिटेल चैनल के लिए बेचेगी।

कंपनी इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद इसे दूसरे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन में हेलो नॉच डिस्प्ले आ सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.22-inch डिस्प्ले के साथ टॉप पर हेलो नॉच हो सकता है।

इसके अलावा इसमें 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज और 3,260mAh बैटरी होगी। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 13मेगापिक्सल+5मेगापिक्सल का सेटअप होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो बेस्ड फनटच OS कस्टम स्किन के साथ ऑपरेट होता है।


comments