अब 15 दिन पहले बुक कर सकेंगे जनरल टिकट

By: Dilip Kumar
11/20/2018 2:53:57 PM
नई दिल्ली

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को अगले साल होने वाले कुंभ को देखते हुए नई सुविधा दी है, जो यात्री कुंभ के दौरान प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं, वह 15 दिन पहले ही जनरल टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे ने इस सुविधा को इसलिए शुरू किया है, जिससे कुंभ के दौरान स्टेशन पर होने वाली भीड़ को कम किया जा सके।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सुविधा का फायदा प्रयागराज में केवल 12 स्टेशनों पर यात्रा करने के दौरान ही मिल सकेगा। टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को रेलवे के ऐप UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) का प्रयोग करना होगा। इसके जरिए 15 दिन पहले ही अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा।

सबसे पहले अपने मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करें, इसके बाद अपना नाम मोबाइल नंबर, आई-डी कार्ड नंबर की जानकारी भरें और रजिस्टर करें। रजिस्टर करने पर एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर में आएगा। अब आपका साइन अप हो सकेगा।इसके बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। जिसके जरिए UTS लॉग इन होगा। लॉग इन करने के बाद अपने R-Wallet की रीचार्ज करें। इसमें अधिकतम 10 हजार और न्यूनतम 100 रुपए से रीचार्ज किया जा सकता है।

रीचार्ज करने के लिए आप पेटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का बी प्रयोग कर सकते हैं। जिन 12 स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी। उनमें, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज सिटी, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागघाट, दारागंज, प्रयाग, फाफामऊ, विंध्याचल, झूसी, प्रयागराज छेओक और वापसी हैं।


comments