कई इंजनों को किया जिंदा, रेलवे के दिल्ली मंडल को मिला सम्मान

By: Dilip Kumar
11/20/2018 3:04:39 PM
नई दिल्ली

इंडियन स्टीम रेलवे सोसायटी ने स्टीम इंजनों के फिर से जीवित करने के लिए रेलवे के दिल्ली मंडल को पुरस्कृत किया गया है. राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में इंडियन स्टीम रेलवे सोसाइटी (आई. एस. आर. एस.) द्वारा सोहलवें राष्ट्रीय स्ट्रीम रेलवे कांग्रेस के आयोजन के दौरान दिल्ली मंडल को यह पुस्कार दिया गया . राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में इंडियन स्टीम रेलवे सोसायटी ने दिल्ली मंडल को तीन पुरस्कार प्रदान किए. ये पुरस्कार सांस्कृतिक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर महेश शर्मा तथा रेल राज्यमंत्री राजेन गोहाँई की उपस्थिति में प्रदान किए गए .इस अवसर पर दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सिंह, ने दिल्ली मंडल की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया .

रेलवे के दिल्ली मंडल की ओर से स्टीम इंजन की धरोहर को संरक्षित करने तथा देश में पर्यटक क्षमता को बढ़ाने के लिए दुनिया की सबसे पुरानी स्टीम इंजन फेयरी क्वीन के जरिए नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच 26 जनवरी को ट्रेन चलाई. इसके अलावा दिल्ली मंडल ने गढ़ी हरसरू से फरुखनगर के बीच दिनांक 15 सितम्बर से प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक स्टीम इंजन ट्रेन को चलाया है .आम लोग भी इस स्टीम रन का मजा ले सकते हैं.


comments