गुरूग्राम को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की सौगात प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय : बागड़ी

By: Dilip Kumar
11/20/2018 9:54:10 PM
नई दिल्ली

गुरुग्राम@सैकड़ों नागरिकों का काफिला लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुल्तानपुर में हुई रैली में पहुंचे वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी और पार्षद शीतल बागड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा करके गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा के नागरिकों को एक अनोखा तोहफा दिया है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद गुरुग्राम के युवा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को संवार सकेगे।

मंगतराम बागड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक रही और भारी संख्या में लोगों ने रैली में पहुंचकर साबित कर दिया कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति लोगों की अपार आस्था है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब एक दशक से केएमपी का निर्माण लंबित पड़ा था भाजपा सरकार के काफी प्रयास और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सहयोग से यह निर्माण कार्य पूरा हुआ जिसका लाभ पूरे हरियाणा के लोगों को प्राप्त होगा हरियाणा के लोग दिल्ली में प्रवेश किए बिना आसानी से दूसरे प्रांतों में जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयास से गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा में विकास हुआ है और प्रधानमंत्री की रैली इसका साक्षी बनी।


comments