राजस्थान चुनावों के लिए बीजेपी का 'संकल्प पत्र'

By: Dilip Kumar
11/27/2018 2:48:50 PM
नई दिल्ली

राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. मुख्य रूप से प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दो ही बड़ी पार्टी हैं और दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. जिसके चलते दोनों ही पार्टियों द्वारा अब राजस्थान के रण में जमकर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी द्वारा घोषणा पत्र भी जारी कर दिया गया है.

सीएम राजे ने वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत अन्य सभी नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देने से पहले पिछले घोषणा पत्र पर चर्चा करते हुए कहा, हमने 669 बिंदुओं का घोषणा पत्र बनाया था जिसमें से 81 फीसदी काम को पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद उन्होंने पिछले 5 सालों में सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में चर्चा की और इसकी जानकारी दी. पहले हम सुराज की तरफ गए थे और अब हम इसे गौरव की तरफ ले जा रहे हैं.

वित्त मंत्री ने कहा, यह राजस्थान का रोडमैप बताता है. यह बताता है कि राजस्थान पार्टी 5 साल में राजस्थान को कहां ले जाएगा. यह एक संक्षिप्त चित्र है जिसे पीएम मोदी द्वारा पेश किया गया है. देश में जो आर्थिक प्रकृति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो उससे सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है. राज्य अपना राजस्व इक्ट्टठा करते हैं. केंद्र अपना करता है उसमें से 42 प्रतिशत हर राज्य को मिलता है लेकिन कांग्रेस काल में यह केवल 32 प्रतिशय था.

किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
MSP खरीद की प्रक्रिया और सुदृढ़, पारदर्शी बनाएंगे
कृषि केंद्रित 250 करोड़ रुपये का ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड बनेगा
नए सदस्यों को ऋण देने का अभियान चलेगा
इसके लिए 1 लाख करोड़ के सहकारी ऋण 5 साल में देंगे
हर संभाग में बनेगी ऋण राहत आयोग की बेंच
ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना से वंचित गांवों को जोड़ने की योजना
6060 करोड़ की परियोजना से जंवाई बांध में पानी लाएंगे
हर ज़िले में योग भवन का निर्माण किया जाएगा
सेना भर्ती शिविरों से पहले युवाओं को ट्रेनिंग देंगे, हर उपखंड में प्रशिक्षण केंद्र
21 साल से ज्यादा के शिक्षित बेरोज़गारों को 5 हज़ार प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता
हर साल करीब 30 हज़ार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य
स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में 50 लाख रोज़गार सृजित करने का लक्ष्य
ग्रामीण क्षेत्र रोज़गार गारंटी (नरेगा) की तर्ज पर शहरी रोज़गार गारंटी कानून बनाएंगे
सभी ज़िलों को 4 लेन 'राजस्थान माला' हाइवे से जोड़ेंगे
राजस्थान माला से 250 से ज्यादा आबादी के 100% गांव-बस्तियां सड़क से जुड़ेंगे
यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस की दिशा में भामाशाह योजना को बढ़ाएंगे


comments