'पेशावर में राज कपूर का पुश्‍तैनी घर बनेगा म्‍यूजियम'

By: Dilip Kumar
11/29/2018 6:52:46 PM
नई दिल्ली

अभिनेता ऋषि कपूर के अनुरोध पर पाकिस्तान सरकार ने पेशावर में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित उनके पैतृक घर को जल्द म्‍यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह घोषणा की है. पाकिस्तान पहुंचे भारतीय पत्रकारों के एक समूह को विदेश मंत्री ने बताया, ‘‘ऋषि कपूर की ओर से अनुरोध आया था. उन्होंने गुजारिश की थी कि पेशावर में उनके खानदानी घर को संग्रहालय या कोई संस्थान बना दिया जाए. हमने उनका अनुरोध स्वीकार लिया है.’’

पाकिस्तान के गृह मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने कहा कि कपूर ने उन्हें फोन कर अनुरोध किया था कि पेशावर में उनके पारिवारिक घर को संरक्षित किया जाये और हमने उनके अनुरोध पर ‘‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’’ दी. अफरीदी ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे फोन किया और अपने खानदानी घर को म्‍यूजियम बनाने के बारे में बात की. अब संघीय एवं प्रांतीय सरकारें इस पर काम कर रही हैं और जल्द इसे संग्रहालय में तब्दील करेंगी.’’

किस्सा ख्वानी बाजार स्थित यह हवेली गुजरे जमाने के हिंदी फिल्मों के नामी अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पिता बशेश्वरनाथ कपूर ने बनवाई थी. पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर का जन्म इसी हवेली में 14 दिसंबर 1924 को हुआ था. अभिनेता-निर्देशक राज कपूर को 1950 और 1960 के दशक में कई हिट फिल्मों के लिये जाना जाता है.1947 में विभाजन के बाद कपूर परिवार ने पेशावर छोड़ दिया था.


comments