झारखंड के उत्पाद को उचित मूल्य पर खरीदेंगे : बाबा रामदेव

By: Dilip Kumar
12/1/2018 4:40:10 PM
नई दिल्ली

समापन समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राज्य के किसानों द्वारा किये गये उत्पाद को पतंजलि श्रेष्ठ उत्पादन मूल्य के साथ क्रय करेगी.किसानों की समृद्धि से ही देश विश्वगुरु बनेगा. कहा : झारखंड के किसानों द्वारा नैसर्गिक, प्राकृतिक और जैविक खाद का उपयोग कर किया गया उत्पादन पतंजलि खरीदेगी. इससे न केवल झारखंड के किसानों को समृद्धि मिलेगी, बल्कि पूरे देश के लोगों को स्वास्थ्य बेहतर होगा. इस मौके पर बाबा रामदेव को सखी मंडलों द्वारा तैयार किया गया करंज का शहद प्रदान िकया गया.

बाबा ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित शहद को पतंजलि उचित मूल्य पर खरीदेगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर बीमारियां शुद्ध आहार नहीं मिलने की वजह से होती हैं. शुद्ध आहार व्यक्ति का स्ट्रक्चर और कैरेक्टर दोनों ही ठीक कर सकता है. उन्होंने राज्य के कुछ जिलों को ऑर्गेनिक जिलों के रूप में चिह्नित कर वहां गेहूं, धान, तिलहन, दलहन, साग, सब्जियों और जड़ी-बूटियां का उत्पादन करने की सलाह दी.


comments