गुड़गांव : निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरी

By: Dilip Kumar
1/24/2019 11:23:33 AM
नई दिल्ली

गुड़गांव के उलावस गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई। इसके मलबे में पांच से ज्यादा लोग दबे की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की तीन टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग में काम चल रहा था। इमारत गिरते ही चीख-पुकार मच गई। मलबा दूर-दूर तक बिखरा इससे आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बुधवार को इसी इलाके में बारिश भी हुई थी।

उलावा गांव में गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह और एसडीएम संजीव सिंगला भी पहुंचे। सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है। बिल्डिंग के मालिक का पता चल गया है। जांच के बाद ही इमारत के गिरने की वजह का पता चल पाएगा। एसडीएम सिंगला के मुताबिक, इमारत कमजोर थी और बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के बनाई जा रही थी। हमें कुल कितने लोग फंसे है यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन हमें 6-7 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी गई है।


comments