पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों पर आरक्षण की मुहर सबका साथ सबका विकास मिलेगा

By: Dilip Kumar
1/9/2019 12:43:43 PM
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सवर्ण वर्ग के लिए आर्थिक आरक्षण संशोधन विधेयक के पारित होने पर कहा कि यह कानून बनाकर हमारी सरकार ने सबको न्याय देने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कल लोकसभा में यह बिल पास करके हमने जनभावना का आदर किया है. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी संस्कृति है और यही हमारी पंरपरा भी है.

पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों पर आरक्षण की मुहर से सबका साथ सबका विकास मिलेगा, अन्याय की भावना खत्म हो, विकास का लाभ मिले, अवसर में प्राथमिकता मिले इसके लिए बीजेपी आपके साथ है.

पीएम मोदी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर कहा कि मैं इस बिल के पास होने पर असम के लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, 'देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को भारत की नागरिकता मिलेगी. भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता मिलेगी.' उन्होंने कहा कि नए कानून से नए भारत का निर्माण हो रहा है.


comments