सीतामढ़ी : खिचड़ी भोज मिलन समारोह में लोगों को पहुंचने का आह्वान

By: Dilip Kumar
1/11/2019 2:35:32 AM
नई दिल्ली

विश्व मानव जागरण मंच के संस्थापक सह समाजसेवी अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद से नेताओं ने जनता के वोट के अधिकार को सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए किया है। चुनाव के समय विकास के लिए किए गए लंबे-लंबे वादे सत्ता हासिल करने के बाद स्वहित व पार्टी हित में लग जाते हैं। वे गुरुवार को मेजरगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित मंदिर परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि विश्व मानव जागरण मंच की ओर से 17 जनवरी को गांधी उच्च विद्यालय, परिहार में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है।

उन्होंने लोगों से इसमें पहुंचने का आह्वान किया। मंच के वरीय सदस्य अभिराम पांडेय ने कहा कि मंच की ओर से 15 जनवरी को डुमरा में आयोजित खिचड़ी भोज मिलन समारोह में लोगों को पहुंचने का आग्रह किया । वहीं, मेजरगंज के रघुनाथपुर में मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रेश्वर नारायण ¨सह मुखिया, लालबाबू ¨सह, पूर्व प्रमुख राकेश ¨सह, समाजसेवी राम बाबू विरेंद्र बैठा, चंद्र देव मंडल, रामाशीष महतो सहित दर्जनों लोगों ने अपना विचार व्यक्त कर माधव चौधरी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने का आग्रह किया।

मौके पर सुरेंद्र पासवान जिला पार्षद, राम प्रवेश ¨सह,भोला द्विवेदी, जयश्री महतो, डा. मदन साह, दीनानाथ साह, शंकर पटेल, लक्ष्मी सहनी, राम नारायण राय, राजा राम राय, मुसाफिर, संतोष मंडल, सुबैद अंसारी, राकेश कुमार, सुरेंद्र गिरी, नरेश मुखिया, मिथिलेश झा, अधिकांत ठाकुर, चंद्रकांत ठाकुर, बिजली कांत झा, रामाकांत ठाकुर, लक्ष्मी कांत ठाकुर,विश्वजीत ठाकुर, निजाम अंसारी मौजूद थे। दूसरी तरफ प्रखंड परिहार अंतर्गत ग्राम खेरवा में पूर्व मुखिया गोपाल झा के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विश्व मानव जागरण मंच के संस्थापक माधव चौधरी ने 17 जनवरी को गांधी उच्च विद्यालय, परिहार में आयोजित सभा में लोगों से जुटने की अपील की।


comments