राशन कार्ड से जुड़े मामलों को 14 तक करें निष्पादन : सीतामढ़ी जिलाधिकारी

By: Dilip Kumar
1/11/2019 2:40:33 AM
नई दिल्ली

जिलाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने गरीबों के राशन के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने और वितरण के पूर्व और बाद राशन दुकानों के गोदामों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। समाहरणालय में आयोजित अंत्योदय और राशन कार्ड की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को हर हाल में 14 जनवरी से पूर्व योजना से जुड़े मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। डीएम ने कैम्प मोड में गरीबों के बीच नया राशन कार्ड जारी करने और नए डीलरों को लाइसेंस निर्गत करने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में हर माह गरीबों को उनका राशन हर माह की 20 तारीख तक वितरित कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही सभी एमओ को पूरे वितरण अवधि में अपने वितरण क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र की सभी दुकानों की जांच करने का आदेश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पैक्स कम से कम 800 एमटी धान क्रय कराने का आदेश दिया। वहीं सभी मिलरों को संबंधित पैक्स से समन्वय कर धान क्रय में तेजी लाने का आदेश दिया। वहीं मिलरों को ससमय सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस वर्ष एमडीएम और जिले के पीडीएस दुकानों में बाहर का चावल नही आएगा, बल्कि अधिप्राप्ति से प्राप्त जिले के किसानों के धान से बने चावल का उपयोग होगा।


comments