जीत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली, चेन्नई अब भी टॉप पर

By: Dilip Kumar
4/15/2019 1:18:50 PM
नई दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर इस आइपीएल (IPL) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली इस जीत के बाद प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं, हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है, जिसके बाद हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई। दिल्ली ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। दिल्ली ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद को 39 रनों से हरा दिया। दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए और वहीं कीमो पॉल ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर (45) और कोलिन मुनरो (40) ने खास योगदान दिया।

प्वाइंट टेबल पर अभी सबसे टॉप पर चेन्नई है। चेन्नई अब तक खेले आठ मैच में से सात में जीत दर्ज कर सबसे आगे है। चेन्नई के 14 प्वाइंट हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है। हैदराबाद को हराने के बाद दिल्ली 10 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली से ठीक नीचे कोलकता है, जिसके आठ प्वाइट हैं। मुंबई और पंजाब के भी आठ प्वाइंट हैं, लेकिन रन रेट की वजह से मुंबई चौथे और पंजाब पांचवे स्थान पर है। आइपीएल में इस हफ्ते खेले जाने वाले मैचों के चलते प्वाइंट टेबल में काफी बदलाव देखे जाएंगे। अब धीरे-धीरे प्लेऑफ की स्थिती स्पष्ट हो जाएगी


comments