4,999 रुपये में डुअल कैमरे के साथ मिलेगा ऑक्टाकोर प्रोसेसर फोन

By: Dilip Kumar
5/16/2019 11:51:38 PM
नई दिल्ली

आपके लिए एक नया स्मार्टफोन बाजार में आ गया है और इस फोन को Itel ने लॉन्च किया है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के अलावा डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। Itel A46 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा, हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के वर्जन की जानकारी नहीं दी है।

इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकेंगे। कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का और दूसरा वीजीए कैमरा है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन में फेस अनलॉक भी दिया गया है। इस फोन में 2400mAh की बैटरी मिलेगी।

इसके अलावा इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई, एंड्रॉयड पाई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में आपको एक एक कवर भी मिलेगा। Itel A46 की कीमत 4,999 रुपये है और यह फोन डार्क वाटर, ग्रेडियंट डायमंड ग्रे, फियरी रेड और नीओन वाटर कलर वेरियंट में मिलेगा। लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो इस फोन के साथ जियो की ओर से 50 जीबी डाटा और 1,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही कंपनी 100 दिन की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी दे रही है।


comments