एग्जिट पोल का असर : सेंसेक्स में 1406 अंक की बढ़त

By: Dilip Kumar
5/20/2019 2:59:35 PM
नई दिल्ली

शेयर बाजार ने कारोबारी हफ्ते की जोरदार शुरुआत की है। सेंसेक्स 770 अंक ऊपर 38,701 पर खुला। कारोबार के दौरान 1406 अंक चढ़कर 39,336.66 तक पहुंच गया। निफ्टी की शुरूआत 245 प्वाइंट ऊपर 11,652 पर हुई। कारोबार के दौरान 413 अंक के उछाल के साथ 11,820.05 तक पहुंच गया। ग्रुप के शेयरों में 7 से 15% की तेजी आई है। अडानी पावर में सबसे ज्यादा 15% बढ़त दर्ज की गई। अडानी एंटरप्राइजेज में 12% और अडाणी ट्रांसमिशन में 7% उछाल आया।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एसबीआई का शेयर 7% चढ़ गया। आईसीआईसीआई बैंक में 6% तेजी आई। लार्सन एंड टूब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4-4 फीसदी उछाल आया। यस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3-3 फीसदी और मारुति के शेयर में 3.5% उछाल आया। एक्सिस बैंक, वेदांता और ओएनजीसी के शेयर 2.5-2.5 फीसदी चढ़े। एचडीएफसी और एशियन पेंट्स में 2-2% तेजी दर्ज की गई।

स्थिर सरकार की उम्मीद में निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। रविवार को जारी 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया है। नतीजे 23 मई को आएंगे। हेर-फेर को रोकने के लिए सेबी ने सर्विलांस बढ़ा दिया है। रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड (रिसर्च), नवीन कुलकर्णी का कहना है कि एग्जिट पोल बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। मार्केट में आगे भी तेजी रहने की उम्मीद है। लेकिन, कंपनियों के तिमाही नतीजे, अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर चुनौतियां भी हैं। कुलकर्णी के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सेक्टर के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

बाजार की तेजी के विपरीत आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हो रही है। कारोबार के दौरान टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों के मुताबिक रुपए में मजबूती से आईटी कंपनियों के शेयरों में दबाव है। एक्सपोर्ट आधारित कारोबार होने की वजह से इन कंपनियों को रुपए की मजबूती अच्छी नहीं मानी जाती। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 79 पैसे मजबूत होकर 69.44 पर पहुंच गया। शुक्रवार को 20 पैसे की गिरावट के साथ 70.23 पर बंद हुआ था। उधर, कच्चे तेल के रेट में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.48% बढ़कर 73.28 डॉलर प्रति बैरल हो गई।


comments