लोकसभा चुनाव खत्म होते ही झारखंड में नक्सली हमला

By: Dilip Kumar
5/20/2019 3:28:52 PM
नई दिल्ली

झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें तीन जवान घायल हो गये हैं. सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पुलिस पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है. दरअसल, सोमवार की सुबह करीब आठ बजे खरसावां थाना क्षेत्र के हुडंगड़ा गांव के समीप नक्सलियों ने सड़क पर विस्फोट कर दिया. विस्फोट के तुरंत बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी. इसमें पुलिस के तीन जवान घायल हो गये.

जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस, सीआरपीएफ और सैफ के जवान जंगल में लांग रेंज पैट्रोलिंग (एलआरपी) के लिए जा रहे थे. जैसे ही जवानों का दल हुडंगड़ा के पास पहुंचा, अचानक से विस्फोट हुआ. घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने विस्फोट के तुरंत बाद जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

नक्सलियों की गोलीबारी का जवानों ने करारा जवाब दिया. दोनों और से लगभग आधा घंटा तक गोलीबारी होती रही. इस दौरान सैफ (SAF) के दो जवान घायल हो गये. इनके नाम हरि राम सिंह और माखनलाल सिंह हैं. इन्हें सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया.


comments