यहां हर साल हनुमान जी के दर्शन करने आती हैं यमुना जी

By: Dilip Kumar
5/20/2019 3:46:02 PM
नई दिल्ली

दिल्ली के जमुना बाजार में स्थित यह प्राचीन मंदिर मरघट वाले बाबा हनुमान के नाम से प्रसिद्ध है। दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास विराजित हनुमान जी के दर्शन के लिए दिल्ली के हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं। मरघट वाले हनुमान मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान हनुमान साक्षात प्रकट हुए थे। कहा जाता है कि जब भगवान हनुमान लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी का पहाड़ लेकर लंका जा रहे थे तो वह दिल्ली के इस स्थान पर कुछ देर के लिए ठहरे थे।

इसलिए कहा जाता है मरघट वाले बाबा हनुमान कहते हैं कि हनुमान जी जब पहाड़ लेकर जा रहे थे तो उन्होंने नीचे यमुना नदी को बहते हुए देखा कुछ देर वहां बैठने का विचार आया। लेकिन जब जब हनुमान जी नीचे उतरे तो जहां वे उतरे हैं, वहां एक श्मशान घाट है। ऐसे यमुना जी हर साल मिलने आतीं हैं हनुमान जी से हनुमान जी ने यमुना जी के दर्शन किए और यमुना जी ने हनुमान जी से कहा आपने यहां उतरकर सभी आत्माओं को मुक्ति प्रदान की है। यहां आपका एक विशाल मंदिर होगा और हर वर्ष मंदिर में उनके दर्शन करने आया करेंगी।



 

 


comments