अपनी क्षमता के साथ खेले तो बनेंगे चैंपियन : कप्‍तान विराट कोहली

By: Dilip Kumar
5/21/2019 6:05:15 PM
नई दिल्ली

भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और कोच रवि शास्‍त्री ने टीम की तैयारियों को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. विराट का मानना है कि इस साल सभी टीमें बेहतरीन हैं और ऐसे में हर मैच जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी उन्हें टीम को योगदान देना होगा.

कप्‍तान विराट ने कहा, 'आईपीएल में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है. लिहाजा हमें इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हमें हर खिलाड़ी से बेहतरीन खेल की उम्मीद है. इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट इतना मुश्किल नहीं है जितना टेस्ट होता है. हमें भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहां सबसे अहम चीज वर्ल्ड कप का प्रेशर हैंडल करना होगा.'

कोहली ने कहा, 'यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण वर्ल्‍ड कप है. यहां हर टीम अच्छी है. आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए. वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है. हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा. इस वर्ल्‍ड कप में हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते.'

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कप्‍तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को लेकर अहम बात कही. उन्‍होंने कहा, 'कुलदीप और युजवेंद्र हमारे दो अहम गेंदबाज हैं. कुलदीप का आईपीएल अच्छा नहीं रहा लेकिन वो पूरी तरह तैयार हैं. मानसिक तौर पर हमारे सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं.


comments