नई दिल्ली सीट से लेखी की जीत, माकन की हार

By: Dilip Kumar
5/23/2019 10:52:19 PM
नई दिल्ली

नई दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट मीनाक्षी लेखी ने अपनी सीट बरकरार रखी है। काउंटिंग के मुताबिक, मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 1,62,708 वोटों से हराया। बीजेपी कैंडिडेट मीनाक्षी लेखी को 5,042,06 वोट जबकि कांग्रेस कैंडिडेट अजय माकन को 2,47,702 वोट मिले हैं। वहीं आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बृजेश गोयल को 1,50,342 वोट मिले। नोटा का विकल्प 6601 वोटरों ने चुना। 

नई दिल्ली सीट की बात की जाए तो साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय मकान तीसरे नंबर पर रह गए थे।

दिल्ली की सबसे पुरानी सीट यानी नई दिल्ली देश की राजनीति की दिशा तय करने वाली सीटों में से एक है। यहां से बड़ी पार्टियां अपने कद्दावर नेताओं को मैदान मे उतारते रहे हैं। यह वह सीट है जहां से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, जगमोहन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे बड़े नाम चुनावी रण में उतरते रहे हैं।


comments