शहीदों की शहादत को हर पल उत्तराखंड वासी करेंगे नमन: श्रवण वर्मा

By: Imran Choudhray
6/15/2019 12:00:14 AM
Dehradun

ब्लेसिंग्स फॉर्म पर 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में 372 शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित
देहरादून। उत्तराखंड के सैकड़ों शहीद सैनिकों के परिवार को सम्मानित करने के चलते एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम से पूर्व दून के मसूरी डाइवर्जंस से पटेल नगर स्थित ब्लेसिंग फॉर्म तक बाइक राइटिंग का आयोजन किया गया। बाइक राइडिंग रैली को सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के दुर्गा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हवलदार शिव सिंह रावत, लांस नायक ज्ञान सिंह छेत्री सहित ब्लेसिंग फॉर्म के स्वामी श्रवण वर्मा व अन्य सहयोगी मौजूद रहे ।
उत्तराखंड के 372 शहीद सैनिकों के परिवार को सम्मानित करने के लिए ब्लेसिंग फार्म पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा वर्मा रहे। शुक्रवार को ब्लेसिंग फार्म में हुए शहीद सैनिकों के परिवार को सम्मान कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम से पूर्व शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद धार्मिक एवं देश भक्ति धुनों के बीच शहीद सैनिकों को याद करते हुए उनकी बहादुरी को नम किया गया। इस अवसर पर ब्लेसिंग फार्म के स्वामी एवं सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के श्रवण वर्मा ने कहा कि देश के लिए अपनी जान निछावर करने वाले शहीद सैनिकों को भुलाया नहीं जा सकता और उनकी बहादुरी को हमेशा देशवासी याद करते रहेंगे। वहीं पंकज चांदना ने कहा कि उत्तराखंड के शहीद सैनिकों को हमेशा याद किया जाएगा और उनकी बहादुरी को समस्त उत्तराखंड वासी एवं देशवासी हमेशा नमन करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान राकेश डोभाल, जोगिंदर भट्ट, राजन मारवा, पारस जायसवाल, रजत चौहान, अरुण कुमार, विश्वनाथ शर्मा व श्री श्री बालाजी समिति के अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान समस्त शहीद सैनिकों के परिवार वालों को प्लेसिंग फार्म के स्वामी श्रवण वर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया।


comments