देहरादून : तेज आंधी, बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

By: Imran Choudhray
6/17/2019 8:59:19 PM
नई दिल्ली

देहरादून@इमरान चौधरी। सोमवार की शाम हुई तेज बारिश व हवा के आने से नगर में जगह-जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिरे, वही तेज बारिश के चलते नगर में हर तरफ जाम की स्थिति बनी रही। शहर में हर तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। सड़कों पर लगे लंबे जाम के चलते पुलिस मौके से नदारद नजर आई।  सोमवार को तेज हवा और बारिश के चलते राजधानी में अलग अलग स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना मिलती रही,जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।

देर शाम सहारनपुर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक,घंटाघर, सर्वे चौक, बल्लूपुर चौक सहित अन्य कई तरह ऊपर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। थाना कैंट क्षेत्र में एफआरआई के पास तथा थाना नेहरुकोलोनी क्षेत्र में रेस कोर्स में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। सड़कों पर पेड़ गिरने की वजह से हर तरफ जाम लगे रहे। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर स्टेशन कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाकर देर रात्रि तक वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से जारी कराया।


comments