विंडीज को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा न्यूजीलैंड

By: Dilip Kumar
6/23/2019 12:49:01 PM
नई दिल्ली

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार (22 जून) को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें से पहले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया, वहीं दूसरे में न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को 5 रन से हराया। इन दोनों मैचों के बाद विश्व कप अंक तालिका में एकबार फिर बदलाव हुआ है, और न्यूजीलैंड की टीम फिर सबसे ऊपर पहुंच गई है। विंडीज को हराकर पॉइंट टेबल में उसने एक पायदान की बढ़त लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर दिया। वहीं भारतीय टीम भी एक पोजिशन के फायदे के साथ तीसरी पोजिशन पर पहुंच गई है।

वेस्ट इंडीज को हराने के बाद न्यूजीलैंड के 6 मैचों में 11 अंक हो गए हैं और वो टॉप पर काबिज हो गई है। टूर्नामेंट में वो अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। जिसके 6 मैचों में 10 अंक हैं। भारतीय टीम तीसरे और इंग्लैंड की टीम 6 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वर्ल्ड कप में आज (23 जून) पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, इस मैच के परिणाम का असर अंक तालिका में टॉप की चार टीमों की स्थिति पर नहीं होगा।


comments