झारखंड : गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस

By: Dilip Kumar
6/27/2019 2:11:07 PM
नई दिल्ली

सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाख दावे कर ले, लेकिन स्थिति आज भी संतोषजनक नहीं है. समय-समय पर इसकी कलई खुलती रहती है. झारखंड के लातेहार में एक गर्भवती महिला को अस्पताल तक आने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली. बेहोशी अवस्था में गर्भवती महिला को इलाज के लिए गांव से चंदवा अस्पताल तक मोटरसाइकिल के सहारे आना पड़ा. इसके लिए महिला को 10 किमी की दूरी तय करनी पड़ी.

इतना ही नहीं, लातेहार सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था होने के बाद भी गर्भवती महिला को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया. डीसी द्वारा महिला को लातेहार सदर अस्पताल में ब्लड चढ़ाने और इलाज करवाने के प्रयास को भी लातेहार सिविल सर्जन ने धूमिल कर दिया.

महिला की स्थिति इतनी गंभीर थी कि अपने पैरों के सहारे चल भी नहीं पा रही थी. गंभीर रूप से बीमार महिला शांति को हॉस्पिटल आने के लिए एम्बुलेंस तक की सुविधा नहीं मिली. यह देख परिजनों ने उसे दस किमी तक मोटरसाइकिल के सहारे अस्पताल लेकर पहुंचे. मामला 27 जून की है.


comments