बजट 2019: एक ही कार्ड से पूरे देश में बस, ट्रेन और मेट्रो में कर सकेंगे सफऱ

By: Dilip Kumar
7/5/2019 1:46:49 PM
नई दिल्ली

शुक्रवार को बजट पर भाषण देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड लॉन्च करने दिशा में काम कर रही है। इस योजना के तहत एक ही कार्ड को अलग-अलग ट्रांसपोर्ट माध्यमों जैसे रेल, बस, मेट्रो आदि में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस योजना को नेशनल कॉमन मोबिलिटी प्लान के तहत लॉन्च का जाएगा। इस योजना का फायदा यह होगा कि एक कार्ड के जरिये ही लोग पूरे देश में यात्रा करने की राशि चुका सकेंगे। यह प्लान RuPay कार्ड पर चलेगा और इस कार्ड के जरिये ही बस टिकट की राशि के साथ-साथ पार्किंग चार्जेज भी चुका सकेंगे।

अपने भाषण में सीतारमण ने कहा कि सरकार कार्गों ट्रांसपोर्टेशन के लिये नदियों के इस्तेमाल पर जोर देने में जुटी हुई है, जिससे सड़कों और ट्रेनों में भीड़ घटेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम को फिर से पुनर्गठन करने के साथ उचित क्षमता के साथ नेशनल हाईवे ग्रिड बनाई जाएगी।


comments