पाकिस्तान के झंडे और पुतले 14 अगस्त को फूंकेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

By: Dilip Kumar
7/11/2019 7:37:40 PM
नई दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक अगस्त से 14 अगस्त तक पाकिस्तान के झंडे और पुतले फूंकेगा। मंच का मानना है कि देश का बंटवारा उनके लिए दुख की बात है इसलिए उसके विरोध में ऐसा कर गुस्से का इजहार किया जाएगा। यही नहीं, पाक अधिकृत कश्मीर को छोड़ने की पाकिस्तान से मांग भी की जाएगी। इसके बाद 15 अगस्त को भारत की आजादी के दिन जश्न मनाया जाएगा।  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक कदीम आलम ऐडवोकेट के बताया कि अंग्रेजों से आजादी की जितनी खुशी भारत में थी, उससे कहीं ज्यादा जख्म बंटवारे का मिला।

पाकिस्तान को देश से अलग किया जाना गलत था। इस वजह से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्लान है कि एक अगस्त से 14 अगस्त तक वह हर जिले में पाकिस्तान का झंडा और पुतले फूंकेगा। देश के बंटवारे के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। मंच हमेशा से पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा मानता रहा है इसलिए एकबार फिर उस हिस्से को भारत को सौंपने की मांग 14 दिनों तक चलने वाले आंदोलन में की जाएगी।


comments