मालगाड़ी से लूट लिया सैकड़ों बोरी चावल

By: Dilip Kumar
7/12/2019 10:56:29 PM
नई दिल्ली

झारखंड के दुमका जिला स्थित शिकारीपाड़ा में चायपानी के पास गुरुवार देर रात को एफसीआइ का चावल लेकर आ रही रामपुरहाट-दुमका रेल मार्ग पर 42 बोगियों वाली मालगाड़ी से चावल की लूट हो गयी. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलोद स्टेशन से चले चावल का रैक देर रात रामपुरहाट स्टेशन से दुमका के लिए चला, तो करीब 1 बजे के बाद पिनरगड़िया स्टेशन से गुजरने के बाद चायपानी के पास जंगल में इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. वहां तकरीबन एक घंटे 40 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रह गयी. इस दौरान अज्ञात लोगों ने मालगाड़ी के तीन बोगियों का ताला तोड़ कर चावल की बोरी लूट ली. लोग बड़ी ही तेजी से मालगाड़ी के आठ बोगियों का ताला तोड़ चुके थे, जिनमें से तीन बोगियों से चावल की बोरियां उतार ली गयीं.

बताया जाता है कि इन तीन बोगियों से सैकड़ों बोरी चावल रेलवे लाइन के बगल में उतार लिये गये थे और उन्हें जंगल में छुपा दिया गया था. जंगल के बीच ले जाकर रखे गये 60 बोरी चावल जहां बरामद कर लिये गये हैं. वहीं, सौ से अधिक बोरियां लूट लिये जाने की बात सामने आयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामपुरहाट से आरपीएफ की टीम पहुंची और आसपास के इलाके में छानबीन शुरू की.

रेल पुलिस निरीक्षक गोपाल दत्ता के अनुसार, मालगाड़ी के तीन बोगी के ताला तोड़ कर चावल की बोरी लूट ली गयी है. लूटी गयी चावल बोरी की संख्या अभी ज्ञात नहीं हो पायी है. आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने 60 बोरी चावल जंगल से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एक मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने से बाबूपाड़ा के पास मालगाड़ी के बोगी के ताला तोड़ कर कर खाद लूट ली गयी थी. उस वक्त भी 204 बोरी खाद बरामद की गयी थी. इस संबंध में आरपीएफ थाना रामपुरहाट में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.


comments