सर्वाधिक मोबाइल टिकट बेच सेंट्रल रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड

By: Dilip Kumar
7/13/2019 11:57:26 PM
नई दिल्ली

भारतीय रेलवे के मुंबई डिवीजन और सेंट्रल रेलवे ने शुक्रवार को मोबाइल टिकट बेचने में एक नया रिकॉर्ड बनाया। सेंट्रल रेलवे ने जहां 63,313 टिकट बेचे, वहीं मुंबई डिवीजन ने कुल 61,196 टिकटों को बेचा। यह पूरे देश में अभी तक सर्वाधिक टिकट बेचने का रिकॉर्ड है।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ सुनील देसाई ने शनिवार को बताया कि सेंट्रल रेलवे ने 63,313 टिकट और मुंबई डिवीजन ने 61,196 टिकट प्लेटफार्म के जरिए बेचे। इसके अलावा सेंट्रल रेलवे के अन्य स्टेशनों से भी टिकट बेचे गए, जिनमें पुणे डिवीजन ने 1263, भुसावल ने 492, नागपुर ने 215 और सोलापुर ने 147 टिकट बेचे, जिसके बाद 12 जुलाई को कुल बिक्री 63,313 हो गई थी।

देसाई ने कहा कि मोबाइल टिकट के जरिए यात्रियों को लाइन में नहीं लगना पड़ता है। यात्री घर बैठे ही स्टेशन आने से पहले ही टिकट को खरीद लेते हैं। मुंबई डिवीजन के सभी स्टेशनों पर यात्री ऑनलाइन भुगतान विकल्प जैसे कि नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, भीम यूपीआई से खाने-पीने का सामान खरीद सकते है। इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने एक विशेष अभियान चलाया था, जिसमें उपभोक्ताओं को ई-बिल दिया गया था।


comments