OIC ने की अपील, जम्मू-कश्मीर से तुरंत कर्फ्यू हटा ले

By: Dilip Kumar
8/17/2019 7:15:32 PM
नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को इस्लामिक सहयोग संगठन का साथ मिला है। इसी की वजह से इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भारत से घाटी में बीते 13 दिनों से जारी कर्फ्यू को तुरंत हटाकर वहां के हालात को सामान्य करने की अपील की है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में ओआईसी के इस फैसले के बारे में जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह एक और कूटनीतिक उपलब्धि है कि ओआईसी ने मांग की है कि भारत अधिकृत कश्मीर से तुरंत कर्फ्यू हटा ले।

उन्होंने कहा कि हाल ही में ओआईसी सदस्यों की मीटिग हुई थी और जेद्दा में संगठन की बैठक में भाग लिया था, उसी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि उस मीटिंग के बाद ही ओआईसी ने एक बयान जारी कर इसके बारे में बताया था। दरअसल कश्मीर में जारी पाबंदियों की वजह से वहां का जनजीवन प्रभावित है, स्कूल कालेज, बाजार सब बंद है। ईद के दौरान कुछ समय के लिए पाबंदी में छूट दी गई थी उसके बाद फिर से वहां पर पाबंदी सख्त कर दी गई।


comments