कांग्रेस को झटका, हुड्डा ने पकड़ी अलग राह

By: Dilip Kumar
8/18/2019 5:09:22 PM
नई दिल्ली

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में महा परिवर्तन रैली में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो मैं उनका समर्थन करता हूं। मेरे कई सहयोगियों ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले का विरोध किया। हमारी पार्टी ने अपना रास्ता खो दिया है। यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले हुआ करती थी। जब स्वाभिमान और देशभक्ति की बात आती है तो मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगा। हुड्डा ने कहा कि मैं एक देशभक्त परिवार में पैदा हुआ हूं। जो लोग अनुच्छेद 370 का विरोध करते हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं, 'वसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है।' इतना ही नहीं हुड्डा ने कहा कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो आंध्र प्रदेश की तर्ज पर कानून लाएंगे। ताकि 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के लोगों को मिलें।

हरियाणा की सियासत के अंदर कांग्रेस के दिग्गज मुख्यमंत्री रहे बंसीलाल और भजनलाल की तरह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रोहतक में हुई महा परिवर्तन रैली को निर्णायक माना जा रहा था. हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई नई पार्टी का एलान नहीं किया। देश व प्रदेश में कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है। 1966 में प्रदेश बनने के बाद पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा कांग्रेस से ही थे। इसके बाद विशाल हरियाणा पार्टी के राव विरेंद्र सिंह सीएम बने लेकिन लंबा कार्यकाल नहीं खींच सके। बंसीलाल, भजनलान फिर हुड्डा ने लंबी पारी खेली। गैर कांग्रेसी सरकारों में ओपी चौटाला और अब मनोहर लाल सरकार ही कार्यकाल पूरा कर सकी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की घोषणाएं

1- OPS लागू करेंगे।
2 - HRA 1जनवरी 16 से।
3- किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
4- भूमिहीन किसानों के भी कर्जे माफ।
5- बुढ़ापा पेंसन 5 हजार व 24 हजार की पिछली किस्त।
6 - बेरोजगार भत्ता 7हजार व 10 हजार क्रमशः।
7- ग्रुप D में लगे BA ,MA को ग्रुप C में प्रोमोट ।
8 - 50 हजार सफाईकर्मी भर्ती।
9- आंगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील वर्कर को स्थायी के
समान वेतनमान ।
10 - 4 डिप्टी मुख्यमंत्री ।
11- रिजर्वेशन के हिसाब से टिकट वितरण।
12- 75% नौकरी हरियाणा वालों को।

 


comments