4 दिन में 'मिशन मंगल' 100 करोड़ के करीब पहुंची

By: Dilip Kumar
8/19/2019 4:52:39 PM
नई दिल्ली

अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन स्टारर 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, डायरेक्टर जगन शक्ति की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड 97.56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 5वें दिन यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। 'मिशन मंगल' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी है। पहले पायदान पर सलमान खान स्टारर 'भारत' है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'भारत' इसी साल 5 जून को रिलीज हुई थी और इसे 5 दिन का वीकेंड मिला था। पहले सप्ताहांत में फिल्म ने 150.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पहले वीकेंड की कमाई के लिहाज से 'मिशन मंगल' '2.0' (हिंदी वर्जन) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। 2018 में रिलीज हुई '2.0' के हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताहांत में 97.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय के को-स्टार रजनीकांत थे। दोनों फिल्मों का डे वाइज कलेक्शन इस प्रकार है:-

साल की टॉप 5 वीकेंड ओपनर

फिल्म वीकेंड कलेक्शन

भारत 150.10 करोड़ रुपए
मिशन मंगल 97.58 करोड़ रुपए
केसरी 78.07 करोड़ रुपए
गली बॉय 72.45 करोड़ रुपए
कबीर सिंह 70.83 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर (वीकेंड)

 

 


comments